Thursday, July 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutभैंस चोरी कर भागते समय चोरों की कार पलटी

भैंस चोरी कर भागते समय चोरों की कार पलटी

  • रात 3 बजे की वारदात, कार में लगी आग, चोर भैंस छोड़कर फरार।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र के पचपेड़ा गांव में बृहस्पतिवार तड़के 3 बजे चोरों ने एक भैंस चोरी की। जब्बार पुत्र नजरू की भैंस घर के बाहर बंधी थी। चोरों ने पहले भैंस को नशीला इंजेक्शन लगाया। फिर उसे सेंट्रो कार में डालकर भागने लगे। बारिश के कारण गांव के रास्तों पर पानी भरा था। इस वजह से चोरों की कार खेत में पलट गई और उसमें आग लग गई। चोर भैंस को कार से निकालकर मौके से फरार हो गए।

सुबह खेत जा रहे पचपेड़ा निवासी कालू ने जलती कार देखी। उन्होंने ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने थाना पुलिस को खबर की। पुलिस सुबह 4 बजे मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, जिसने आग पर काबू पाया।

राहत की बात यह रही कि आसपास की फसलों और भैंस को कोई नुकसान नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पहले भी कई चोरियां हो चुकी हैं। कभी ट्यूबवेल के स्टार्टर चोरी होते हैं तो कभी पशु।

फिर भी पुलिस गश्त नहीं करती। सीओ सदर देहात ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि भैंस किसकी थी और चोर इसे कहां ले जा रहे थे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments