थाना पुलिस पर सेटिंग कर चोरी के आरोपी को 151 में भेजने का आरोप,
पीड़ित ने एसएसपी से की शिकायत।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित इंदिरा नगर के रहने वाली एक दंपति ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर ब्रह्मपुरी थाने के एक दरोगा पर गंभीर आरोप लगाए, पीड़ित दंपति का आरोप है कि ब्रह्मपुरी थाने में तैनात एक दरोगा ने उनके मकान में चोरी करने वाले आरोपी से सेटिंग कर उसका चालान 151 में कर दिया। पीड़ित दंपति का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का सामान भी बरामद नहीं किया है पीड़ित दंपति ने सोमवार को एसएसपी से न्याय मांगा है।
इंदिरा नगर का रहने वाला नितिन अपनी पत्नी के साथ सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचा, नितिन ने बताया कि 28 फरवरी को उसके मकान में पास के ही रहने वाले हर्षित और उसके दोस्त करण ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। दोनों आरोपी मकान से ज्वेलरी सहित नगदी चोरी कर ले गए थे, पीड़ित परिवार ने बताया कि उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन थाने में तैनात एक दरोगा ने उनसे चोरी किया गया सामान बरामद नहीं किया और उनका चालान 151 की धारा में कर दिया।
पीड़ित संपत्ति ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर एसएसपी से दरोगा और आरोपियों पर कार्यवाही की गुहार लगाई, मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने पीड़ित दंपति को न्याय का भरोसा दिया है।