मेरठ(दौराला)– सहकारी गन्ना विकास समिति को लेकर बृहस्पतिवार को नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू की गई। दौराला में इस बार चुनाव दिलचस्प होगा। चार प्रत्याशी दौराला सीट से मैदान में है। दौराला में 490 व सकौती मे डेलीगेट के लिए 232 लोगों ने नामांकन दाखिल किए।
दौराला व सकौती सहकारी समिति के सचिव प्रदीप यादव ने बताया कि दौराला में 248 व सकौती में 104 डेलीगेट के पदों के लिए चुनाव होना है। बृहस्पतिवार से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू की गई। नामांकन को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा। बताया कि दौराला समिति में 248 सीटों के लिए 490 व सकौती में 232 सीटों के लिए 104 फार्म दाखिल किए गए।
शुक्रवार से फार्मो की जांच की जाएगी और 30 सितंबर से फार्म वापसी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। दौराला में इस बार चुनाव रोमांचक होने की उम्मीद है। दौराला सीट से इस बार भाजपा क्षेत्रीय किसान मोर्चा से विक्रांत अहलावत, प्रमिला देवी, जयदेव और अनिल चौधरी ने डेलीगेट को लेकर नामांकन दाखिल किया। जबकि, दुल्हैड़ा से राजीव उर्फ बबलू प्रधान व जितेंद्र उर्फ जीते का निर्विरोध डेलीगेट बनना लगभग तय है। डेलीगेट को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन भाजपा ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले है। अभी इसको लेकर संशय बरकरार है कि किसको भाजपा चुनाव लड़ाएगी। दिनभर लोगों की समिति पर भीड़ जमा रही।