- जमीन विवाद के चलते बेटे ने की पिता की हत्या।
- बेटे ने कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट।
- सुबह घात लगाकर किया हमला।
अयोध्या। बीकापुर थाना क्षेत्र के सिंधुतारा गांव में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक और सनसनीखेज घटना सामने आई। गांव में जमीन को लेकर चल रहे विवाद के कारण बेटे ने अपने पिता मेला दीन की कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या कर दी।
घटना सुबह करीब 7 बजे हुई। ग्रामीणों के अनुसार, पिता-पुत्र के बीच जमीन को लेकर काफी दिनों से मतभेद थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक सुबह दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके चलते गुस्से में आया पुत्र श्याम राज पर आरोप है कि कुल्हाड़ी से हमला कर पिता की जान ले ली। वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही बीकापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी श्याम कुमार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारी बता रहे हैं कि आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।