- आजाद अधिकार सेना ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम भेजा ज्ञापन।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। वोट चोरी मामले में लगे आरोपों की जांच कराने की मांग को लेकर आजाद अधिकार सेना के दर्जनों सदस्य सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपते हुए बताया कि, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा एक प्रेस वार्ता के माध्यम से बेंगलुरु कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र के संबंध में प्रस्तुत तथ्यों और आंकड़ों के आधार पर भारत निर्वाचन आयोग पर लगाए गए गंभीर आरोपों से सभी पूरी तरह अवगत हैं।
राहुल गांधी के उस प्रेस वार्ता को देखने के बाद इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि, वह एक तथ्यपरक प्रस्तुतीकरण है, जिसमें मात्र मनमाने ढंग से आरोप नहीं लगाए गए हैं। बल्कि, तमाम तथ्य प्रस्तुत किए गए हैं। इसके विपरीत इस प्रकरण में अब तक भारत निर्वाचन आयोग की प्रतिक्रिया निश्चित रूप से नकारात्मक, अनुचित और आपत्तिजनक रही है। जबकि, होना यह चाहिए था कि, उन्हें गांधी से इस संबंध में उपलब्ध साक्ष्य तथा तथ्यों को प्राप्त कर इसकी निष्पक्ष और गहन जांच कर जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करते हुए स्थिति स्पष्ट करना चाहिए थी।
इसके विपरीत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राहुल गांधी से शपथ पत्र मांगे जाने के नाम पर मामले को टालते हुए इसे आयोग बनाम राहुल गांधी का स्वरूप दिया जा रहा है, जो निश्चित रूप से आपत्तिजनक है। इसलिए आजाद अधिकार सेना यह मांग करती है कि, भारत निर्वाचन आयोग को तत्काल राहुल गांधी द्वारा प्रस्तुत तथ्यों का अपने स्तर से संज्ञान लेते हुए उनकी निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच कराकर जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए।
उन्होंने कहा कि, प्रत्यावेदन में कहा गया कि राहुल गांधी द्वारा बेंगलुरु के विधानसभा क्षेत्र के संबंध में प्रस्तुत आंकडों के आधार पर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए गए. इस प्रेस वार्ता से स्पष्ट है कि इसमें तथ्यपरक प्रस्तुतीकरण किया गया। इस प्रकरण में अब तक चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया अत्यंत नकारात्मक और आपत्तिजनक रही है। चुनाव आयोग को राहुल गांधी से इस संबंध में साक्ष्य प्राप्त कर उसकी निष्पक्ष जांच कर जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाना चाहिए था।
ज्ञापन सौंपने वालों में मंड़ल अध्यक्ष अजीज ठेकेदार, मोहन देव, पूजा सिंघल, सलीम चौहान, नईमुद्दीन, रहीस हिन्दुस्तानी, शकील सैफी, अजमल, मौहम्मद अली, फहीम भाई, आदिल खान, सुरेन्द्र कुमार कश्यप, नौशाद कुरेशी आदि मौजूद रहे।