शारदा रिपोर्टर मेरठ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सपा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान पर विरोध दर्ज कराया।
जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए महासभा के जिलाध्यक्ष कुलदीप तोमर ने कहा कि एक अज्ञानी एवं बददिमाग सांसद ‘सुमन’ द्वारा की गई बेवकुफी से भरी अभद्र टिप्पणी से पूरे क्षत्रिय समाज में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि देश के प्रतापी महाराजा हमारे गौरव जिन्होंने 80 घाव खाए और 100 युद्ध लडेÞ एवं जीते ऐसे वीर प्रतापी महायोद्धा महाराणा संग्राम सिंह (राणा सांगा) पर की गई अशोभनीय टिप्पणी का हम सब विरोध करते हैं।
उन्होंने कहा कि सांसद सुमन इस पर माफी माँगे नहीं तो हमारा यह विरोध जारी रहेगा। इस तरीके की कोई भी अशोभनीय टिप्पणी बरदाश्त नही की जाएंगी।