– 200.35 करोड़ की लागत से होगा निर्माण, दिवाली से पहले शुरू होगा काम
प्रयागराज। संगम पर प्रस्तावित रोपवे निर्माण को आखिरकार हरी झंडी मिल गई है। जमीन का मुद्दा सुलझने के बाद अब कार्यदायी संस्था को काम शुरू करने की मंजूरी मिल चुकी है। गुरुवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) उपाध्यक्ष अमित पाल शर्मा ने एनएचएलएमएल और अन्य विभागों के साथ बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
महाकुंभ से पहले रोपवे निर्माण का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन जमीन उपलब्ध न होने से योजना अटक गई थी। अब बाधा दूर हो गई है। रोपवे के लिए तीन टावर और दो स्टेशन बनेंगे, जो संगम से दूसरे छोर को जोड़ेंगे।
करीब 200.35 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह रोपवे न सिर्फ कुंभ स्नानार्थियों की सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि प्रयागराज के पर्यटन को भी नई ऊंचाई देगा। पीडीए सचिव अजीत सिंह ने बताया कि दिवाली से पहले काम शुरू करने की पूरी तैयारी हो चुकी है।
बैठक के बाद पीडीए और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण भी किया। शहरवासियों को लंबे समय से इस परियोजना का इंतजार है, अब जल्द ही संगम घाट से आसमान में लटकती केबल कारों का सपना साकार होगा।


