Home Education News सीसीएसयू में नये सत्र में प्रवेश की प्रक्रिया शुरु

सीसीएसयू में नये सत्र में प्रवेश की प्रक्रिया शुरु

0
CCSU
CCSU
  • एलएलएम और एमएड में प्रवेश कल से आरंभ।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि की ओर से नए सत्र में प्रवेश प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी गई है। विवि और इससे संबंधित कॉलेजों में संचालित एलएलएम और एमएड सत्र 2024-25 के लिए 20 अप्रैल से पंजीकरण शुरू होंगे।

इसके साथ ही विवि ने बीपीईएड और एमपीईएड के लिए भी पोर्टल पर पंजीकरण भी 20 अप्रैल से ही शुरू होंगे। इन पाठयक्रमों में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राएं वि वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकेंगे। वहीं, स्नातक में प्रवेश के लिए विवि यूपी ई और सीबीएसई बारहवीं परीक्षा परिणाम इंतजार कर रहा है। यूपी बोर्ड परिणाम होते ही विवि स्नातक में प्रवेश के लिए करण पोर्टल खोल देगा।

सूत्रों की माने तो 22 अप्रैल तक यूपी बोर्ड बारहवीं का परीक्षा परिणाम जारी किया जा सकता है। इसके एक सप्ताह बाद विवि स्नातक में प्रवेश के लिए पोर्टल खोल देगा। पहले की तरह पंजीकरण आॅनलाइन ही होंगे। स्नातक में कैंपस सहित तीन और कॉलेजों के लिए होगा पंजीकरण: यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होते ही स्नातक में पंजीकरण के लिए पोर्टल खोल दिया जाएगा। इसके बाद जून के पहले सप्ताह में प्रवेश के लिए पहली कटआॅफ जारी होगी। एक बार पंजीकरण की फीस देकर छात्र कैंपस के अलावा तीन और कॉलेजों में दाखिले के लिए पंजीकरण कर सकेंगे। इस वर्ष विवि ने प्रवेश के लिए फार्म भरवाने के लिए एजेंसी को बदल दिया है, क्योंकि सत्र 2023-24 में सही से पंजीकरण नहीं हो सके थे, जिससे प्रवेश की प्रक्रिया काफी प्रभावित रही थी और सितंबर और अक्तूबर तक प्रवेश चलते रहे थे।

विवि रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार ने बताया कि विवि की ओर से जुलाई के मध्य से विवि परिसर और संबंधित कॉलेजों में पठन-पाठन शुरू कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। छात्रों को विवि परिसर व कॉलेजों के लिए अब अलग-अल पंजीकरण नहीं कराना होगा। एक ब पंजीकरण फीस जमा करने पर ही प्रवेश लिए पंजीकरण हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here