बलिदान दिवस को समर्पित हुई काव्य संध्या यही बाकी निशाँ होगा
शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रन्तिकारी भगत सिंह की याद में एसजीएम गार्डन में आयोजित कवि सम्मेलन काव्य संध्या यही बाकी निशाँ होगा में कवियों ने अपनी कविताओं से वीर बलिदानियों को नमन किया।
सुप्रसिद्ध स्टार पोएट्स डॉ अनामिका जैन अम्बर ने जब अपने गीत सुनाए तो जनता अपनी सीटों को छोड़कर खड़ी होकर नाचने लगी। उन्होंने अपना प्रसिद्ध गीत “रामभक्त ही राज करेगा दिल्ली के सिंहासन पर” सुनाया तो पूरा सदन श्री राम के जयघोषों से गूंजने लगा।
मुंबई से आए गीतकार चंदन राय ने अपने अंदाज में कुछ यूं प्रस्तुति दी “वो तेरे साथ चल भी सकता है।/तुझसे आगे निकल भी सकता है।/प्यार करना यकीन मत करना/आदमी है बदल भी सकता है।”
शायर इरशाद बेताब ने कहा “जो गलत होगा गलत उसको बताया जाएगा/जिसकी भाषा जो है उस भाषा में बोला जाएगा/सब अराजक तत्व सुन लें कान अपने खोलकर/जो नहीं सुधरेगा मिट्टी में मिलाया जाएगा”
RELATED ARTICLES