- 2 साल पहले मुल्तान नगर स्थित अपने घर से संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी लापता।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। टीपीनगर थाना क्षेत्र के मुल्ताननगर से 2 साल पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई मासूम मानवी उर्फ किट्टू की पहेली को पुलिस ने सुलझा लिया है। टीपीनगर पुलिस ने शनिवार को मानवी उर्फ किट्टू के मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस 2 साल से इस पहेली को सुलझाने में नाकाम थी और 2 साल से अपह्रत किट्टू का शव बरामद करने मे जुटी थी। पुलिस के अनुसार, किट्टू के पड़ोसी युवक सुमित ने अपहरण के बाद हत्या को अंजाम दिया था और हत्याकांड के बाद उसके शव को पास के ही खाली खेत मे दबा दिया था। पुलिस हत्यारोपी की निशानदेही पर अब खेत से शव बरामद करने मे जुटी हुई है, मौके पर भारी पुलिस फोर्स का अमला मौजूद है।
टीपीनगर थाना क्षेत्र के मुल्तान नगर की रहने वाली मानवी उर्फ किट्टू 2 साल पहले जनवरी के महीने में रात के टाइम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। पुलिस ने किट्टू की तलाश के लिए करीब 150 सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे। मानवी उर्फ किट्टू का संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होना चर्चाओं में रहा उसके घर पर एसएसपी तक पहुंचे थे और जल्द किट्टू के बारे में जानकारी करने की बात कही थी। पुलिस ने किट्टू के माता-पिता को भी हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की थी। किट्टू की मां ने आरोप लगाया था कि पुलिस उन्हें टॉर्चर कर रही है और किट्टू के लापता होने पर उन्हीं को दोषी मान कर चल रही है, 2 साल बाद ही सही टीपीनगर पुलिस ने पड़ोसी विशाल को पकड़कर किट्टू की पहेली को सुलझा लिया है।
पुलिस ने विशाल को गिरफ्तार करते हुए मासूम किट्टू की पहली को सुलझाते हुए आरोपी की निशान देही से उसके शव को बरामद करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। आरोपी विशाल ने 2 साल पहले किट्टू की हत्या करने के बाद उसके शव को एक खेत में दबा दिया था। पुलिस अब आरोपी को साथ लेकर मासूम के शव को बरामद करने का प्रयास कर रही है।