मेरठ: गावों में पांच सितारा जैसे लाइब्रेरी देख चकित रह गए पंचायत राज समिति के सदस्य, बोले-
-
मेरठ के गावों में पांच सितारा जैसे लाइब्रेरी देखकर चकित रह गए पंचायत राज समिति के सदस्य।
-
समीक्षा बैठक में बताया अव्वल ज़िला।
-
हापुड़ दूसरे और बागपत तीसरे स्थान पर।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेऱठ के गांव में बनाई गई लाइब्रेरी अब दूसरे ज़िलों के लिए प्रेरणास्रोत बन रही है। यहां कई गांवों में ऐसी शानदार लाइब्रेरी बनकर तैयार हो गई है जिसे स्थानीय भाषा में लोग पांच सितारा पुस्तकालय कहने लगे हैं। मेरठ के गांव-गांव में युवाओं को शिक्षा देने के लिए पुस्तकालय बनाने की पहल की सराहना आज समीक्षा बैठक के लिए मेरठ पहुंची पंचायत राज समिति ने भी की। पंचायत राज समिति के सभापति विपिन कुमार ने कहा कि तीन ज़िलों की समीक्षा बैठक में सबसे अव्वल ज़िला मेरठ रहा जबकि हापुड़ दूसरे नंबर पर और बागपत तीसरे नंबर पर रहा।
विपिन कुमार ने कहा कि अच्छे कार्यों की सराहना की गई और चूक को लेकर चेतावनी भी दी गई। उन्होंने कहा कि मेरठ के आकलन में डीएम सीडीओ का कार्य शानदार रहा है। ख़ासतौर से मेरठ के ग्रामीण क्षेत्रों में खुले पुस्तकालय दूसरे ज़िलों के लिए भी प्रेरणास्रोत है।
उन्होंने कहा कि पहली बार देखा कि गांव की लाइब्रेरी में पढ़ाई चल रही है. वहीं हापुड़ में खेलकूद के मैदानों को लेकर अच्छा काम होने की भी बात सभापति ने कही. विपिन कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार में समझौता नहीं होगा. वो कहते हैं कि भ्रष्टाचार नहीं होगा ऐसा नहीं कह रहा हूं भ्रष्टाचार की संभावना है. लेकिन भ्रष्टाचार नहीं होने दिया जाएगा. जांच में दोषी पाए जाने पर दंडित किया जाएगा ये आश्वासन है।