Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutMeerut: चित्र प्रदर्शनी में दिखाया पीएम नरेंद्र मोदी का जीवन, प्रदर्शनरी का...

Meerut: चित्र प्रदर्शनी में दिखाया पीएम नरेंद्र मोदी का जीवन, प्रदर्शनरी का सांसद अरुण गोविल ने किया शुभारंभ

  • जीआईसी में आयोजित प्रदर्शनरी का सांसद अरुण गोविल ने किया शुभारंभ।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। गुरुवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उप्र द्वारा जीआईसी के मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका उद्घाटन भाजपा से मेरठ-हापुड़ सांसद अरुण गोविल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, निवर्तमान सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, कमल दत्त शर्मा आदि फीता काट कर किया।

 

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर विश्वविद्यालय में सेवा पखवाड़ा की शुरूआत की गई। यह अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसके तहत अलग-अलग सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आज 18 सितम्बर को जीआईसी परिसर में प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें प्रधानमंत्री मोदी के जन्म से लेकर छात्र जीवन, संघ से जुड़ाव और राजनीतिक सफर को तस्वीरों के जरिए दिखाया गया।

 

 

प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या राजनीतिक कार्यकर्ता, शिक्षक और विद्यार्थी पहुंचे। सभी ने प्रधानमंत्री के जीवन से जुड़ी झलकियों को देखा। सेवा पखवाड़ा में आज सांसद अरूण गोविल आए। उन्होनें सारी प्रदशर्नियों को देखा।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि आने वाले दिनों में स्वच्छता अभियान, साइकिल यात्रा, वृक्षारोपण, मातृ सम्मेलन, वृद्धाश्रम व अनाथाश्रम भ्रमण, खेलकूद प्रतियोगिताएँ और कार्यशालाएँ जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

 

 

इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि, इस चित्र प्रदर्शनी को लगाने का उद्देश्य आम नागरिकों को भारत सरकार एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना और उन्हें सेवा कार्यों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित करना है।

 

 

चित्र प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन के अब तक के सफर के अलावा केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि, महिला सशक्तीकरण, स्टार्टअप एवं स्वरोजगार सहित शिक्षाआआसे जुड़ी तमाम योजनाओं की विस्तृत जानकारी रोचक चित्रों के माध्यम से दी गई है।

इस दौरान मेरठ हापुड़ लोकसभा सांसद अरुण गोविल ने बताया कि, जब से केंद्र सरकार की सत्ता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाली है, तभी से भारत में डेवलपमेंट होने शुरू हो गये है और आज इसी का नतीजा है कि, पूरी दुनिया भारत की तरफ देख रही है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments