spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Friday, January 9, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeJammu and Kashmir Newsसात आतंकियों के घरों को किया नेस्तनाबूद

सात आतंकियों के घरों को किया नेस्तनाबूद

-


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद सेना का आतंकियों और उनके मददगारों पर तगड़ा एक्शन हो रहा है। पूरी घाटी में कई जगहों पर आॅपरेशन चल रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ आतंकवादियों के घरों पर भी कार्रवाई की जा रही है। सेना ने अब तक 7 आतंकियों के घरों को तहस-नहस कर दिया है। सेना की इस कार्रवाई से साफ है कि आतंकियों की मदद करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। त्राल से लेकर कुलगाम तक फुल आॅन एक्शन मोड में सेना नजर आ रही है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से घाटी मे सुरक्षाबलों का एक्शन जारी है. शुक्रवार और शनिवार सुबह सेना ने 7 आतंकियों के घर धमाके कर ध्वस्त किए गए हैं। त्राल में आतंकी आसिफ शेख और अनंतनाग में आदिल ठोकेर के घर में ब्लास्ट किया गया। पुलवामा के मुर्रान में जैश-ए-मोहम्मद के एक्टिव आतंकी अहसान उल हक का घर उड़ाया गया। मुरन पुलवामा के आतंकवादी एहसान उल हक शेख के घर को देर रात अधिकारियों ने ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान भारी सुरक्षा बल मौजूद रहा। कुलगाम में आतंकवादी जाकिर अहमद गनिया जो कि साल 2023 से ही एक्टिव है। उसके घर मतलहामा में विस्फोट से नष्ट कर दिया गया।

शोपियां में, चोटिपोरा में आतंकवादी शाहिद अहमद कुटे का घर भी नष्ट कर दिया गया। शाहिद कश्मीर में साल 2002 से एक्टिव है, इसके साथ ही कई घटनाओं में भी शामिल रहा है। मतलहामा कुलगाम के एक्टिव आतंकवादी जाहिद अहमद के घर को रात के समय जमींदोज कर दिया। पुलवामा के ही काचीपोरा इलाके में आतंकी हारिस अहमद का घर भी तबाह कर दिया गया है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts