spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Sunday, January 4, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homemausamमौसम का बदला मिजाज बन कर आया आफत

मौसम का बदला मिजाज बन कर आया आफत

-

एनसीआर में पेड़ व बिजली के खंभे गिरे, दिल्ली में चार मरे


एजेंसी नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह मौसम का बदला मिजाज लोगों के लिए आफत बनकर आया। तेज बारिश और तूफान के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में तेज हवाओं के कारण कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए। दिल्ली के द्वारका में एक घर पर पेड़ गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। तूफान और बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को घरों में सुरक्षित रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी है। साथ ही, कमजोर संरचनाओं से दूर रहने और बिजली गिरने की आशंका के चलते खुले इलाकों में शेल्टर लेने से मना किया है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश और आंधी-तूफान को देखते हुए रेड अलर्ट भी जारी किया है।
फ्लाइट्स पर पड़ा असर

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली और यहां उतरने वाली कई फ्लाइट्स पर भी इसका असर पड़ा है। कई फ्लाइट्स को या तो रद्द कर दिया गया है या फिर उन्हें डायवर्ट किया गया है। हवाई अड्डे का संचालन करने वाले दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ ने बताया कि खराब मौसम की वजह से कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं.

मौसम खराब होने के कारण दिल्ली डिवीजन की कई ट्रेन प्रभावित हुई हैं। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तेज हवाओं के कारण दिल्ली मंडल में कई जगहों पर पेड़ तारों पर गिर गए। तार टूटने के कारण दिल्ली मंडल की कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। करीब 25 से अधिक ट्रेनें लेट चल रही है।

आनेवाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों में उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी भारत के कई हिस्सों में तेज आंधी, बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना जताई गई है। विशेष रूप से उत्तर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, दक्षिण गंगा तटीय पश्चिम बंगाल और उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश में खराब मौसम की चेतावनी दी गई है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts