Thursday, July 17, 2025
HomeTechnologyTech News In Hindi: Gmail में आ रही है अब तक की...

Tech News In Hindi: Gmail में आ रही है अब तक की सबसे बड़ी अपडेट, सर्च रिजल्ट होंगे बेहतर, जाने और क्या


Tech News In Hindi: Gmail में अब तक की सबसे बड़ी AI अपडेट आ रही है। Google जल्द ही Gmail के सर्च इंजन को AI से लैस करने वाली है। इसके बाद किसी ईमेल को सर्च करना आसान हो जाएगा और इनबॉक्स में रिसेंट की जगह रेलिवेंट ईमेल नजर आएंगे। Gmail दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली ईमेल ऐप है।

अब Google अपनी इस सर्विस में अब तक का सबसे बड़ा AI अपडेट लाने वाली है। इसके बाद जीमेल के इनबॉक्स में यूजर्स की पसंद के हिसाब से ईमेल नजर आएंगे। यह अपडेट आने के बाद ईमेल में सबसे ऊपर सबसे रिसेंट की जगह यूजर्स की पसंद के ईमेल दिखेंगे।

कंपनी ने कहा है कि वह AI की मदद से जीमेल के सर्च इंजन को अपग्रेड करने जा रही है।

सर्च रिजल्ट होंगे बेहतर: AI अपग्रेड की मदद से जीमेल के सर्च रिजल्ट बेहतर हो सकेंगे। इससे यूजर्स को कोई ईमेल सर्च करने में ज्यादा टाइम खर्च नहीं करना पड़ेगा।

कंपनी ने बताया कि नई अपडेट में कीवर्ड पर बेस्ड क्रॉनोलॉजिकल ऑर्डर में ईमेल दिखाने की बजाय सबसे ज्यादा क्लिक किए गए और फ्रीक्वैंट कॉन्टैक्ट आदि के ईमेल ऊपर दिखाए जाएंगे। यानी अब इनबॉक्स में रिसेंट की जगह उन ईमेल को सबसे ऊपर दिखाया जाएगा, जो AI को लगता है कि आपके लिए सबसे जरूरी है।

दिया जाएगा कंट्रोल: गूगल इस फीचर का पूरा कंट्रोल यूजर के हाथ में देगी। यानी यूजर इस फीचर को ऑन या ऑफ कर सकेंगे। उनके हाथ में AI-पावर्ड सर्च इंजन या ट्रेडिशनल सर्च फीचर में से एक चुनने का ऑप्शन होगा। इसके लिए ऐप में एक टॉगल दिया जाएगा। इसकी मदद से यूजर मोस्ट रेलिवेंट या मोस्ट रिसेंट में से एक चुन सकेंगे। कंपनी ने इस फीचर को धीरे-धीरे रोलआउट करना शुरू कर दिया है और कई पर्सनल गूगल अकाउंट्स पर यह नजर भी आने लगा है। वेब के अलावा एंड्रॉयड और iOS पर जीमेल ऐप में यह फीचर उपलब्ध होना शुरू हो गया है। जीमेल बिजनेस यूजर के लिए अभी तक यह फीचर जारी नहीं हुआ है। कंपनी ने कहा है कि वह जल्द ही बिजनेस यूजर्स के लिए भी यह फीचर उपलब्ध करवा देगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments