spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutMeerut News: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 73 किलो गांजा पकड़ा, चार...

Meerut News: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 73 किलो गांजा पकड़ा, चार गिरफ्तार

-

– इन्वर्टर की खाली बॉडी में छिपाकर ला रहे थे तस्कर, पकड़े गए गांजे की कीमत 37 लाख रुपये

शारदा रिपोर्टर मेरठ। एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) की आॅपरेशनल यूनिट ने शुक्रवार सुबह मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस अभियान के तहत लगभग 73 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 37 लाख रुपये है। टीम ने इस कार्रवाई में चार तस्करों को गिरफ्तार कर नशे के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया।

 

 

गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र निवासी अरविंद कश्यप उर्फ भूरा, मुजफ्फरनगर के तेवड़ा ककरौली निवासी अकदस, मुहर्रम और सादिक के रूप में हुई है। एएनटीएफ टीम ने इन्हें दिल्ली-हरिद्वार रोड पर दौराला थाना क्षेत्र में शिवांसिस मोटर्स के सामने से उस समय पकड़ा, जब वे अवैध गांजा लेकर वहां पहुंचे थे।

पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी अरविंद उर्फ भूरा ने खुलासा किया कि उसने अकदस और उसके साथियों को 7 दिसंबर को ओडिशा राज्य के जयपुर कस्बे से गांजा लाने के लिए भेजा था। तस्करों को प्रत्येक खेप के लिए दस हजार रुपये का भुगतान किया जाता था, जिसे ‘सादा माचा’ नामक व्यक्ति के खाते में एटीएम डिपॉजिट मशीन के माध्यम से जमा किया जाता था। तीनों आरोपी बस से गांजा लेकर मेरठ पहुंचे थे और इसे इन्वर्टर की खाली बॉडी के अंदर छिपाकर लाए थे। भूरा जैसे ही गांजा लेने पहुंचा, एएनटीएफ टीम ने सभी को मौके पर ही दबोच लिया। आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि वह पहले भी कई बार इसी तरह गांजा मंगवा चुका है।

एएनटीएफ की इस कार्रवाई को नशा तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। टीम अब गिरफ्तार किए गए गैंग के फरार अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts