Wednesday, April 16, 2025
HomeAccident Newsगाय से टकराकर घायल युवक को लेकर जा रही एंबुलेंस सांड से...

गाय से टकराकर घायल युवक को लेकर जा रही एंबुलेंस सांड से टकराई, युवक की मौत, दो घायल


शाहजहांपुर। निगोही क्षेत्र में गाय से टकराने के बाद घायल हुए बाइक सवार युवक को बरेली ले जा रही एंबुलेंस से तिलहर में हाईवे पर एक सांड़ टकरा गया। इससे एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में घायल युवक के चाचा और मां घायल हो गए। इधर, जब तक दूसरे वाहन का इंतजाम किया गया तब तक युवक की जान चली गई।

निगोही के मोहल्ला भगत सिंह निवासी वाहिद का 18 वर्षीय पुत्र मो. वारिस पीलीभीत जिले के करेली थानांतर्गत पसियापुर गांव से दूध लेकर बाइक से आ रहा था। शाम करीब सात बजे पुवायां मार्ग पर चेनारुरिया गांव के पास अचानक सड़क पर गाय आ गई। गाय से उसकी बाइक टकरा गई। हादसे में मो. वारिस गंभीर रूप से घायल हो गया।

राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टर नितिन चौधरी ने उसकी दशा चिंताजनक देख राजकीय मेडिकल कॉलेज भेज दिया। वहां उपचार से हालत में सुधार नहीं आया तो घर वाले उसे बरेली रेफर कराकर एक एंबुलेंस से चल दिए। जिस एंबुलेंस से घायल मो. वारिस को परिजन ले जा रहे थे, वह तिलहर से कुछ आगे हाईवे पर एक सांड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें बैठीं घायल की मां नफीसा और चाचा छोटे लल्ला को भी चोटें आ गईं।

घरवालों ने बरेली जाने के लिए दूसरी एंबुलेंस बुलाई, लेकिन इससे पहले मो. वारिस की सांसें थम गईं। ईद के त्योहार पर उसकी मौत से घर में कोहराम मच गया है। मृतक के माता-पिता समेत छोटे भाई अरबाज और दो बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घरवालों के अनुसार, वह हरियाणा में राज मिस्त्री के साथ मजदूरी करता था और ईद मनाने गत बुधवार को ही घर आया था।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments