– लगातार प्रदूषण का मानक स्तर बढ़ने से लोगों की सांसों पर बन रहा संकट
शारदा रिपोर्टर मेरठ। दिसंबर का दूसरा हफ्ता शहरवासियों के लिए राहत के बजाय मुसीबत लेकर आया है। शहर की आबोहवा सुधरने के बजाय और ज्यादा जहरीली होती जा रही है। इस समय शहर का वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है, जिसके चलते हवा की गुणवत्ता ‘लाल श्रेणी’ यानी बहुत खराब कैटेगरी में दर्ज की गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 386 तक पहुंच गया है, जिससे लोगों का सांस लेना भी दूभर हो गया है। प्रदूषण में मेरठ देश में चौथे स्थान पर पहुंच चुका है।


