शारदा न्यूज़, मेरठ। सपा के जिला कार्यालय पर बुधवार को सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की 84वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी व संचालन शशीकान्त गौतम ने किया।
इस दौरान विपिन चौधरी ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव का जीवन संघर्ष की कहानी है। उन्होंने हमेशा दबे-कुचले एवं गरीबों के हक में बात कही है। वह हमारे लिए हमेशा प्रेरणा के स्त्रोत रहेंगे।