उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में गोगुंदा इलाके का आदमखोर पैंथर यानी पैंथर ने लोगों की नींद उड़ा दी है। इंसान का खून मुंह लगने के बाद इस पैंथर ने 12 दिनों में 7 लोगों को मौत के घाट उतारा है। लोगों पर हमला कर चुके इस पैंथर ने मंगलवार को एक और महिला की जान ले ली है। यह घटना केलवा के खेड़ा गांव की है, जहां महिला कमला कुंवर राजपूत पर पैंथर ने हमला कर दिया।
कमला कुंवर अपने घर के पास बने बाड़े में जानवरों को चारा डालने गई थीं, तभी पैंथर ने उन पर हमला कर दिया। उनका क्षत-विक्षत शरीर बाड़े से कुछ दूरी पर मिला। इसी इलाके में एक दिन पहले ही मंदिर के बाहर सो रहे पुजारी को भी पैंथर ने मार डाला था।वन विभाग ने पैंथर को पकड़ने के लिए 15 से ज्यादा पिंजरे लगाए हैं, लेकिन पैंथर अभी तक किसी भी पिंजरे में नहीं फंसा है।
एक दिन पहले ही उसी गांव के पास एक बाइक सवार पर भी पैंथर ने हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन बाइक सवार ने शोर मचाकर उसे भगा दिया था।इससे पहले भी गोगुंदा के छाली, माजावड और बाघदडा गांव में पैंथर के हमले हो चुके हैं। वन विभाग ने तब एक दर्जन पिंजरे लगाए थे और 4 पैंथर पकड़े गए थे। चूंकि पकड़े गए सभी तेंदुओं के दांत टूटे हुए थे, इसलिए वन विभाग को लगा था कि आदमखोर पैंथर पकड़ा गया है।