शारदा रिपोर्टर मेरठ। साइबर अपराधियों ने आईपीएस अधिकारी के फोटो का इस्तेमाल कर और पाकिस्तान के नंबर से कई लोगों को मेरठ में कॉल कर धोखाधड़ी का प्रयास किया गया।
ब्रह्मपुरी निवासी राजीव कुमार के नंबर पर गुरुवार दोपहर 12:10 बजे पाकिस्तान के नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि वह सदर बाजार थाने से एसएचओ बोल रहा है। व्हाट्सएप के प्रोफाइल पर एक आईपीएस का फोटो लगा था। आरोपी का नंबर देख और बातचीत के तरीके से राजीव समझ गए कि यह साइबर अपराधी है।
ऐसे में राजीव उसके झांसे में नहीं आए और पुलिस में शिकायत की चेतावनी दी। दूसरी घटना भी ब्रह्मपुरी निवासी पंकज कुमार मंगल के परिवार में हुई। दोपहर के समय पाकिस्तान के नंबर से पंकज कुमार के घर के नंबर पर कॉल किया गया। कॉल करने वाले ने व्हाट्सएप प्रोफाइल की डीपी पर आईपीएस अधिकारी की फोटो लगाई हुई थी। इस दौरान बातचीत करते हुए महिला से पूछा कि क्या वह सागर की मां बोल रही है और बेटा यूरोप में रह रहा है।