Wednesday, April 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutबाइक से 4000 किमी सफर तय कर लौटे तेनजिंग

बाइक से 4000 किमी सफर तय कर लौटे तेनजिंग


शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। मीनाक्षीपुरम निवासी तेनजिंग शाह मंगलवार को मोटरसाइकिल से करीब चार हजार किमी. सफर तय कर मेरठ लौट आए, जहां उनका स्वागत किया गया। बता दें 28 अगस्त को 350 सीसी बाइक से रवाना हुए तेनजिंग ने 15 दिन में करीब चार हजार किमी. का सफर तय किया। इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए उन्होंने सफर तय किया।

 

 

दरअसल यात्रा के दौरान उन्होंने लद्दाख क्षेत्र के 13 हजार फीट से 19400 फिट ऊंचाई के लगभग 20 दरों को पार किया। इस क्षेत्र की समस्त रिवर वैली की यात्रा की, जिसमें सबसे दुर्गम जन्सकार वैली सुरूवेली, नबरा केली, श्योक वैली तथा चुसूल, पेंगगोंग एवं डेमचौक वैली रहीं।

 

उन्होंने गिलगिट-बाल्टिस्तान एवं सियाचिन ग्लेशियर के बेस कैम्प तक की यात्रा भी की। सेंट थॉमस स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. सुचित्रा रस्तोगी, अमर डीन व अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया। महापौर हरिकांत अहलूवालिया हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments