– कचहरी के चैंबर को लेकर दूसरे दिन भी हुआ हंगामा।
– 24 घंटे का मिला था अल्टीमेटम
शारदा रिपोर्टर मेरठ। कचहरी में अवैध रूप से बनाये गये चैंबर को लेकर आज हंगामे के आसार हैं। दस अधिवक्ताओं के द्वारा यह चैंबर बनाया गया है। इन सभी अधिवक्ताओं को नोटिस देकर 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था जो दोपहर तीन बजे पूरा हो रहा है। हालांकि अधिवक्ताओं ने किसी भी तरह का नोटिस मिलने की बात से साफ इंकार किया है।
Meerut News Video: मेरठ कचहरी के चैंबर को लेकर दूसरे दिन भी हुआ हंगामा, दस अधिवक्ताओं ने रास्ते को घेरकर बना लिया चैंबर
कचहरी में बड़ी संख्या में अधिवक्ता चैंबर के लिए भटक रहे हैं। इसी के चलते कुछ अधिवक्ताओं ने एक रास्ते को कब्जा कर वहां अपने लिए रातों रात चैंबर खड़ा कर लिया। गुरुवार सुबह लोग पहुंचे तो चैंबर को देखकर दंग रह गए।
विरोध होता गया और न्यायिक अफसरों को हस्तक्षेप करना पड़ा। कई घंटे की मशक्कत के बाद भी जब चैंबर नहीं हटा तो केंद्रीय नजारद जनपद न्यायालय की ओर से इन अधिवक्ताओं को नोटिस देकर 24 घंटे की चेतावनी जारी कर दी गई।

जिन अधिवक्ताओं ने यह चैंबर बनाया है, उनके नाम ठाकुर उमेश चौहान, संजीव कुमार शुक्ला, सुनील कुमार शर्मा, पुनीत कुमार मिश्रा, चंद्र भान, चौधरी हरतीप सिंह, चौधरी सैफ, सुशीला लोधी, फरहीन खान और सानिया खान शामिल हैं।
ठाकुर उमेश चौहान ने बताया कि बड़ी संख्या में युवा अधिवक्ता काफी समय से चैंबर के लिए चक्कर काट रहे हैं। जबकि हकीकत यह भी है कि एक वरिष्ठ अधिवक्ता के नाम पर छह से सात चैंबर हैं।
हंगामे और विरोध के बाद अधिवक्ताओं ने खुद को चैंबर के भीतर ही बंद कर लिया। ठाकुर उमेश चौहान ने बताया कि पुलिस को बुलवाकर उन्हें धमकी दिलाई गई है। उन्हें जेल भेजने का डर दिखाया जा रहा है।
वह भी इस लड़ाई को पूरी ताकत से लड़ेंगे, क्योंकि यह उन युवा अधिवक्ताओं से जुड़ा प्रकरण है जो लंबे समय से बिना चैंबर के भटक रहे हैं। प्रेक्टिस भी नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें जबरन हटाने का प्रयास किया गया तो वह फांसी लगाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।


