Home politics news तेलंगाना: करीमनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गरजे पीएम मोदी

तेलंगाना: करीमनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गरजे पीएम मोदी

0
करीमनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी

तेलंगाना। आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीमनगर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा “अपनी हार सामने देख KCR पूरी ताकत लगा रहे हैं कि जनता का आक्रोश थोड़ा ठंडा हो जाए। वहीं दूसरी तरफ KCR के रिश्तेदार अब BRS को ही कोस रहे हैं।”

 

 

करीमनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा “आज पूरा तेलंगाना एक ही बात कर रहा है कि तेलंगाना में पहली बार, आ रही है भाजपा सरकार…. भाजपा ने आप से वादा किया है कि तेलंगाना में भाजपा का पहला मुख्यमंत्री OBC समाज से ही होगा…।”

 

करीमनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा “परिवारवादी पार्टियां कानून-व्यवस्था को भी बर्बाद कर देती हैं। कांग्रेस जब सत्ता में थी तब हर दिन बम धमाके होते थे। आज भी कांग्रेस जहां सत्ता में है वहां PFI जैसे आतंकी संगठनों को बढ़ावा मिलता है…भाजपा ने आतंकवाद पर करारी चोट की…BRS ने यहां की कानून-व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है।”

 

करीमनगर में जनसभा

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “कांग्रेस और KCR ने आपको धोखा देने का कोई मौका नहीं छोड़ा। जब कोई परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण का नाम लेता है, तो तुरंत BRS और कांग्रेस जैसे दल ही दिखते हैं। कांग्रेस के विधायक कब BRS में चले जाएं, इसकी कोई गारंटी नहीं है इसलिए तेलंगाना में कोई भी कांग्रेस को वोट नहीं देगा। कांग्रेस को वोट यानी फिर से KCR की सरकार आने की संभावना। इनको सत्ता से बाहर करने का एक ही तरीका है – कमल का बटन दबाना और BJP का CM बनाना।”

 

 

पीएम मोदी ने कहा “तेलंगाना में BRS की नाव डूबने वाली है और BRS को भी ये एहसास हो चुका है कि 3 दिसंबर को उसका टिकट कट जाएगा। ये देखकर KCR के परिवार में भी बिखराव शुरू हो चुका है।”

 

पीएम मोदी ने कहा “अपनी हार सामने देख KCR पूरी ताकत लगा रहे हैं कि जनता का आक्रोश थोड़ा ठंडा हो जाए। वहीं दूसरी तरफ KCR के रिश्तेदार अब BRS को ही कोस रहे हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here