हापुड़। हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव सलाई के जंगल में अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ प्रशासन ने सोमवार रात बड़ी कार्रवाई की। तहसीलदार स्वाती गुप्ता के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में मौके से मिट्टी से भरे तीन डंपर और दो जेसीबी मशीनें जब्त की गईं। प्रशासन की अचानक हुई इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान अवैध खनन में संलिप्त लोग मौके से फरार हो गए। तहसीलदार स्वाती गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध मिट्टी खनन की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर यह कार्रवाई की गई।

कार्रवाई के दौरान अवैध खनन में खनन विभाग के कुछ अधिकारियों की साठगांठ की आशंका भी सामने आई है। तहसीलदार ने संकेत दिए कि पूरे मामले की गहन जांच की जाएगी। यदि किसी अधिकारी की भूमिका संदिग्ध पाई जाती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जब्त किए गए डंपर और जेसीबी मशीनों को थाने में खड़ा करा दिया गया है और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत किया है। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध मिट्टी खनन से पर्यावरण को नुकसान हो रहा है और ग्रामीण रास्ते भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि खनन माफिया पर अंकुश लगाने के लिए ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहनी चाहिए।
तहसीलदार स्वाती गुप्ता ने स्पष्ट किया कि जिले में कहीं भी अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगे भी नियमित रूप से छापेमारी कर दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।


