Home Education News 18 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना

18 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना

0

शारदा न्यूज़, संवाददाता |


मेरठ। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने अपनी 18 सूत्रीय मांगो को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया।

 

 

दरअसल शिक्षक संघ द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाली, राज्य कर्मचारियों की तरह कैशलेस चिकित्सा सेवा, शिक्षकों का 10 लाख का सामूहिक बीमा, केंद्र सरकार की तरह एक अप्रैल 2005 के बाद से चयनित शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ समेत अन्य मांगों का हवाला दिया गया है। एक दिन के सांकेतिक धरने में शामिल होने वालों की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राकेश तोमर द्वारा की गयी। जबकि मंच का संचालन जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र चौधरी द्वारा किया गया।

 

 

अवसर पर राकेश तोमर ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि शासन से लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संगठन वार्ता करता आ रहा है। जिसका शासन द्वारा अब तक संज्ञान नहीं लिया गया। इसी वजह से आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। यह आंदोलन मांगे पूरी नही होने तक जारी रहेगा।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here