शारदा रिपोर्टर मेरठ। भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अकिंत चौधरी ने सोमवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल में प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों को मीट खिलाने के मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।
जिलाधिकारी को दिये ज्ञापन में अंकित चौधरी ने बताया कि दूसरे समुदाय के प्रधानाध्यापक ने जानबूझकर सावन के पवित्र माह में बच्चों को मीट खिलाने का दुष्कृत्य किया है। उसने हिंदू समुदाय के भावनाओं से न केवल खिलवाड़ किया है, बल्कि शिक्षा के मंदिर में मीट मंगवाकर नियमों को भी उल्लंघन किया है। ऐसे शिक्षक को सख्त से सख्त सजा मिले। ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की हिमाकत न कर सके। अंकित चौधरी ने समय-समय पर विद्यालयों के मध्याह्न भोजन के साथ ही जहां पर बच्चे अपना टिफिन लेकर आते हैं, उसका भी निरीक्षण की मांग की।
यह खबर भी पढ़िए-