Home उत्तर प्रदेश Amroha AMROHA NEWS: क्लास रूम में फांसी लगाकर शिक्षक ने की आत्महत्या, शव...

AMROHA NEWS: क्लास रूम में फांसी लगाकर शिक्षक ने की आत्महत्या, शव को देख बच्चों में मची चीख पुकार

- अहरोहा के गजरौला में एक स्कूल के क्लास रूम में प्रधानाचार्य का शव पंखे से लटका मिला। शव को देखकर बच्चों की चीख निकल गयी। घटना में बीएसए पर उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है।

0

अहरोहा– गजरौला में स्कूल के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार ने बीएसए और सहायक अध्यापकों के उत्पीड़न से परेशान होकर स्कूल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंच सुसाइड नोट बरामद किया है। इसमें सीबीआई जांच की मांग की है।

गजरौला में बीएसए और सहायक अध्यापकों के उत्पीड़न से परेशान प्रधानाध्यापक ने स्कूल के कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। यह मामला कंपोजिट विद्यालय सुल्तानठेर का है। प्रधानाध्यापक संजीव कुमार का शव क्लास रूम में लकटा देख बच्चों में चीख पुकार मच गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया है। इसमें संजीव कुमार ने अपने साथ हुए उत्पीड़न और मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। शिक्षक की मौत की खबर मिलते ही अफसरों के होश उड़ गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here