Home Meerut लापरवाही: नालों से कूड़ा निकाल कर सड़कों पर लगा रहे ढेर

लापरवाही: नालों से कूड़ा निकाल कर सड़कों पर लगा रहे ढेर

0

लापरवाही: गंदगी और बदबू से लोगों हैं परेशान, बारिश आयी तो सड़कों पर फैलेगी कीचड़


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। नगर निगम बारिश से पहले नालों की सफाई का अभियान चला रहा है। लेकिन इस दौरान कर्मचारियों की लापरवाही शहर के लोगों पर भारी पड़ रही है। नालों से निकलने वाली सिल्ट और कचरे का सड़कों पर ढेर लगाकर छोड़ा जा रहा है। जिसकी बदबू और गंदगी से लोगों को परेशानी हो रही है।

बारिश से पहले नगर निगम नालों की सफाई करता है। लेकिन जो काम मार्च माह में शुरू हो जाना चाहिए था, नगर निगम ने वह अब शुरू किया है।

 

 

बच्चा पार्क स्थित नाले के साथ ही मोहनपुरी नाले की सफाई चल रही है। लेकिन इसकी मॉनिटरिंग करने वाला कोई नही है। नगर निगम की जेसीबी नालों से सिल्ट और कूड़ा निकालकर सड़क किनारे पर ही ढेर लगा रही है। हालात ये है कि दो दिन बीतने के बाद भी इस कूड़े को उठाने का प्रयास नहीं किया गया है।

कूड़े के इस ढेर से उठने वाली बदबू से जहां आसपास के दुकानदार परेशान हैं तो आने जाने वालों को भी परेशानी हो रही है। दुकानदारों का कहना है कि कूड़े के ढेर के कारण मार्ग संकरा होने से दुघर्टना का भी भय बना रहता है।

बारिश हुई तो नरकीय हो जाएगा जीवन

शुक्रवार की रात तेज आंधी के बाद जिस तरह हल्की बूंदाबांदी हुई। यदि यह बूंदाबांदी बारिश में तब्दील हो जाती, तो यहां के दुकानदारों और आने वालों के लिए बहुत बड़ी परेशानी होती। क्योंकि नाले से निकाला सारा कूड़ा सड़क पर बह जाता। लेकिन लगातार बदलते मौसम के बीच नगर निगम को शायद इसकी परवाह नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here