मेरठ। नगर निगम में कार्यरत 2415 आउटसोर्सिंग पर अवैध रूप से दशार्ये जा रहे सफाई कर्मिचारियों की विभिन्न मांगो को पूरा करने के लिए निगम परिसर में धरना दिया गया। आन्दोलन के दौरान संयुक्त सफाई मजदूर यूनियन्स संघर्ष समिति ने सांकेतिक धरने-प्रदर्शन के साथ एक सप्ताह का समय नगर निगम प्रशासन को देते हुए धरना स्थगित कर दिया।
सोमवार को संघर्ष समिति के द्वारा निर्णय लिया गया कि यदि एक सप्ताह के भीतर सभी समस्याओं का समाधान नही किया गया तो 26 दिसम्बर से चरणबद्ध अनिश्चित कालीन आन्दोलन शुरू कर दिया जायेगा। 2415 आउटसोर्सिंग सफाईकर्मचारियों की समस्याओं के समाधान करने के लिए गठित संघर्ष समिति में उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ शाखा नगर निगम, भारतीय संविदा आउटसोर्स कर्मचारी संघ शाखा नगर निगम, स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ शाखा नगर निगम व भारतीय सफाई मजदूर संघ शाखा नगर निगम तथा अभा. सफाई मजदूर कांग्रेस शाख व हिन्द मजदूर सभा आदि ट्रेड यूनियन्स शामिल हैं।
संघर्ष समिति द्वारा बताया गया कि 2415 सफाई कर्मचारियों की सभी समस्याओं के समाधान को लेकर 26 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन चरणबद्ध आन्दोलन प्रारम्भ किया जायेगा। पूर्व घोषित घोषणा के अनुसार संघर्ष समिति द्वारा नगर निगम कार्यालय परिसर में सांकेतिक धरना दिया गया है। धरना स्थल पर हुई कर्मचारियों की सभा की अध्यक्षता पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ सफाई मजदूर नेता टीसी मनोठिया द्वारा की गयी। संचालन भारतीय संविदा आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दिनेश सूद द्वारा किया। धरनास्थल पर सभासद राजीव काले व कुलदीप वाल्मीकि एवं अरूण मचल ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया है। इस दौरान प्रेम किशन टांक, अरूण चिनाय, पहलवान जीते छाबड़ा, मौनी चिंडालिया, नवीन गेहरा, नरेन्द्र सागर, पवन हिंगिया, आकाश पवन, दिनेश लोहरे, मुकेश शेर, मानव ठेकेदार, बबीता मंवरा, रौटा मसीह, कपिल मुरडा, सोनू बहनवाल, एड. धमेन्द्र चिंडालिया, अनुज गहलौत, राम जैनवाल, अमित जाहिदपुर, बंटी शेरयार, पवन राजीरिया, कुलदीप सूद, विकास पार्धा, नरेन्द्र कंकरखेड़ा, दीपक जाहिदपुर, कपिल सूद, विशाल, पूजा, मनोज सिंहानिया, शिवकुमार नाज, दीपक जाहिदपुर व विनोद भारती आदि मौजूद रहे।