Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: दीवाली से पहले किया जाये गन्ना भुगतान, भाकियू (अराजनीतिक) ने कलक्ट्रेट...

मेरठ: दीवाली से पहले किया जाये गन्ना भुगतान, भाकियू (अराजनीतिक) ने कलक्ट्रेट में दिया धरना

– भाकियू (अराजनीतिक) ने कलक्ट्रेट में हाथों में गन्ना लेकर दिया धरना।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के दर्जनों किसानों ने कमिश्नरी चौराहे से लेकर कलक्ट्रेट तक सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान जब किसान कलेक्ट्रेट के गेट पर पहुंचे तो किसानों की भीड़ को देखकर और कलक्ट्रेट के अंदर ट्रैक्टर ले जाने को लेकर पुलिसकर्मियों ने गेट बंद कर दिया। इस बात से गुस्साए किसान गेट पर चढ़ गये। जिसके बाद किसानों की पुलिसकर्मियों से तीखी नोंक-झोंक भी हुई। हालांकि, बाद में किसानों को अंदर जाने दिया।

डीएम कार्यालय पर ज्ञापन सौंप रहे किसानों ने बताया कि, एक तरफ जहां भाजपा सरकार किसानों की हितैषी बनती है तो वहीं, मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने के कारण किसान आत्महत्याएं कर रहा है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि, गन्ना मूल्य बढ़ाने, चीनी मिलों में गन्ना का भुगतान तुरंत करवाने, किसानों के ट्यूबवैल पर स्मार्ट मीटर हटाने और सस्ती दरों पर किसानों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि, देश के अन्नदाता को अपने हकों के लिए सरकार से लड़ाई लड़नी पड़ रही है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments