spot_imgspot_imgspot_img
Friday, November 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutदलित-मुस्लिम समीकरण साधने मेरठ पहुंचे चंद्रशेखर आजाद

दलित-मुस्लिम समीकरण साधने मेरठ पहुंचे चंद्रशेखर आजाद

-

– चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में आयोजित हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद गुरुवार को मेरठ में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंच गए हैं। आगामी जिला पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनावों को देखते आसपा अब दलित और मुस्लिम समीकरण साधने जा रही है। इसके चलते पार्टी मेरठ में मुस्लिम चेहरों को ज्वाइनिंग कराने जा रही है।

सीसीएसयू के नेताजी सुभाषचंद्र बोस आॅडिटोरियम में आयोजित पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में मुस्लिमों में युवा चेहरा बदर अली ने गुरुवार को आसपा का दामन थाम लिया। उन्होंने अपने तमाम समर्थकों को भी चंद्रशेखर पार्टी में ज्वाइनिंग कराई।

पश्चिमी यूपी में बसपा की जीत का सबसे बड़ा गणित दलित और मुस्लिम गठजोड़ का समीकरण रहा है। आजाद समाज पार्टी बसपा के इसी पुराने समीकरण को फॉलो कर उसे अपनी जीत का आधार बनाना चाहती है। आसपा भी मायावती के रास्ते पर चलते हुए दलित, मुस्लिम वोटों का गठजोड़ करने की जुगत में है। चंद्रशेखर और आसपा नेताओं का मानना है कि दलितों का यूथ वोट उनके साथ है।
अब मुस्लिम युवाओं को पार्टी अपने साथ जोड़ना चाहती है। जो नए युवा वोटर हैं उनका वोट हासिल कर मुसलमानों को अपनों साथ लाए। इसलिए आजाद समाज पार्टी का फोकस मुस्लिम युवा वोटर हैं। पार्टी मुसलमानों ने युवा नेताओं को जोड़कर चल रही है। इसके तहत ही मेरठ में मुस्लिम युवाओं को ज्वाइनिंग कराई जा रही है। जो पार्टी को नई धार दें। पश्चिमी यूपी के पुराने चुनावों में बसपा की जीत के आंकड़ों पर नजर डालेंगे तो हमेशा मुस्लिम, दलित का समीकरण सफल रहा है।

टिकट की कतार में बदर अली

बदर अली काफी समय से बिरादरी के कामों में सक्रिय है। दूसरी पार्टियों में अपनी किस्मत आजमा चुके बदर 2027 का विधायकी चुनाव लड़ना चाहते हैं। सपा, बसपा सहित अन्य दलों में टिकटों की संभावना नहीं है, ऐसे में अपने पॉलिटिकटल करियर को धार देने के लिए बदर ने आसपा को चुना है। चंद्रशेखर ने खुद बदर अली को पार्टी ज्वाइन कराई। बदर अली मेरठ दक्षिण सीट से दावेदारी कर रहे हैं। जहां पर दलित-मुस्लिम समीकरण प्रभावी रह सकता है।

सम्मेलन में दलित-मुस्लिमों के साथ गुर्जर भी पहुंचे

इससे पूर्व सम्मेलन में पहुंचने पर चंद्रशेखर को उनके कार्यकतार्ओं ने नीली पगड़ी बांधी और उसमें सफेद कलगी लगाई है। फिर उनको केतली भेंट की गई। आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच पर मुस्लिम नेताओं को भी बैठाया गया है। आज आसपा, बसपा के पुराने समीकरण दलित प्लस मुस्लिम को साधने में लगी है। चंद्रशेखर की सभा में बाबा साहब की फोटो और तिरंगे झंडे को लेकर युवा पहुंचे हैं। इस दौरान जयकारे भी लगाए। इसके साथ ही आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पार्टी से जुड़े सामान का भी स्टॉल लगाया गया। वहीं चंद्रशेखर को गुर्जर समाज की ओर से सम्राट मिहिर भोज का चित्र भी भेंट किया गया। हाल में दादरी की गुर्जर महापंचायत में चंद्रशेखर की पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रविन्द्र भाटी जेल गए थे।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts