Home Meerut सीसीएसयू में कुलपति के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन

सीसीएसयू में कुलपति के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन

0
  • भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर कुलपति से इस्तीफे की मांग

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय इन दिनों छात्रों के प्रदर्शन का अखाड़ा बना हुआ है। छात्रों का एक गुट कॉलेजों से लेकर विश्वविद्यालय परिसर तक कुलपति के खिलाफ लामबंद है। गुरूवार को छात्रों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर कुलपति से इस्तीफा देने की मांग की।

प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने आरोप लगाया कि कुलपति के ड्राइवर को आउट सोर्स कंपनी के द्वारा नियुक्त किए जाने के बाद भी विवि के खाते से वेतन का भुगतान किया जा रहा है। आरोप लगाया कि जबकि कुलपति उक्त ड्राइवर से ग्वालियर स्थित अपने निजी आवास में कार्य करा रही हैं।

 

 

आरोप लगाया कि एक अन्य महिला भी इसी तरह से उनके ग्वालियर स्थित आवास में सेवा दे रही है, जिसका वेतन विवि के खाते से दिया जा रहा है। छात्रों ने आरोप लगाया की विवि के खाते से कुलपति ने लखनऊ भ्रमण के दौरान एक दिन के टीए डीए जैसे बिलों के लिए दो लाख रूपये तक का भुगतान लिया है। इसके साथ ही छात्रों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय के प्रश्न पत्र की छपाई में भी वित्तिय घोटाला किया गया है।

इसके साथ ही परीक्षा कॉपियां को तैयार कराने में भी विवि प्रशासन को वित्तीय नुकसान पहुंचाया गया है। छात्र मोर्चा के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि नियमों को ताक पर रखकर कॉलेजों को मान्यताएं प्रदान की गई हैं।

छात्रों का कहना है कि यदि कोई विवि का कर्मचारी या छात्र उनके खिलाफ राजभवन शिकायत करता है तो उसे प्रताड़ित किया जाता है। छात्रों ने प्रदर्शन कर कुलपति से इस्तीफा देने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here