Tuesday, June 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutकॉलेज की संपत्ति पर दबंगों ने किया कब्जा

कॉलेज की संपत्ति पर दबंगों ने किया कब्जा


शारदा रिपोर्टर मेरठ। किठौर स्थित गांधी मैमोरियल इंटर कॉलेज के प्रबंधक ने एसएसपी और जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कसबे के कुछ दंबगों द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाया है। प्रबंधक ने कब्जाधारकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जमीन को मुक्त कराने की मांग की है।

कालेज प्रबंधक जावेद अली एडवोकेट ने बताया कि कस्बा किठौर में गांधी मैमोरियल इंटर कालेज की जमीन है। खसरा नंबर 2521 और 2515 में लगभग 35 बीघा पक्का भूमि है, जो कालेज की संपत्ति है। वर्तमान में यह जमीन तालाब का रूप धारण किए हुए है।

कालेज की उक्त संपत्ति के कुछ भाग पर कस्बा किठौर के ही मुठमर्द और दबंग व्यक्तियों शुएब त्यागी पुत्र आस मौहम्मद, आस मौहम्मद पुत्र ग्यासूल, रिफाकत अली पुत्र खिलाफत हुसैन, गंय्यूर पहलवान पुत्र जत्तीस, तसलीम पुत्र मुस्ताक व नौशाद पुत्र लताफत आदि ने अवैध रूप से कब्जा करके दुकानें, मकान और कांप्लैक्स का निर्माण कर लिया है। इसके साथ ही बची शेष भूमि पर भी कब्जा करने हेतू प्रयासरत है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments