- अकेले बाथरूम में बुलाने पर मना किया तो शिक्षक ने की पिटाई।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। मवाना के प्रीतनगर स्थित प्राथमिक विद्यालय-3 में एक शिक्षक द्वारा छात्रा से मारपीट का मामला सामने आया है। शिक्षक जमाल कामिल ने लंच टाइम से पहले छात्रा को अकेले बाथरूम में बुलाया। छात्रा के मना करने पर उसने डंडी और लात-घूंसों से पिटाई कर दी। इस मारपीट में छात्रा के दाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया।
अनुसूचित जाति की यह छात्रा अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई करती है। साथी छात्रों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलते ही छात्रा के मामा और अन्य परिजन स्कूल पहुंचे। हंगामे के दौरान आरोपित शिक्षक मौके से फरार हो गया।
खंड शिक्षा अधिकारी त्रिवेंद्र सिंह ने पुष्टि की है कि बालिका के शरीर पर चोट के निशान हैं। उन्होंने मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है। परिजनों ने आरोपित शिक्षक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
शिक्षक जमाल ने इन आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा गया है। जांच में सामने आया है कि जमाल पर पहले भी एक अन्य छात्रा से मारपीट के आरोप लगे थे। उस मामले में पुलिस ने उन्हें जेल भी भेजा था।


