- भारतीय किसान यूनियन ने कार्रवाई न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। इंचौली थाना क्षेत्र में जहर का इंजेक्शन देकर पशु को मारने वाले गिरोह में 20 से ज्यादा लोग शामिल है। इस मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ता दानिश चौहान ने पशुओं को इंजेक्शन से जहर देकर मारने वाले गिरोह पर अभी तक कोई कार्रवाई न होने को लेकर को रढ देहात राकेश मिश्रा को ज्ञापन सौंपा । कारवाई ना होने और किसानों को मुआवजा ना देने पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के तले बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी। पूरे मामले की जांच करने के बाद पुलिस ने इस केस में एक साथ मिलकर अपराध करने की धारा 111 को बढ़ा दिया है । अभी तक इस मामले में फरमान पकड़ा गया है।
इंचौली थाना क्षेत्र के गांव साधारण पर में जब सुबह बॉबी की भैंस मर गई तो उसने मृत मवेशी को उठाने वाले को फोन किया। 20 मिनट के अंदर गाड़ी वहां पहुंच गई। गाड़ी में एक और मरी हुई भैंस थी। शक होने पर गांव वालों ने जब श्यामनगर के शाकिब और समर गार्डन के फरमान को पकड़ने की कोशिश की, तो शाकिब भाग गया। गांव वालों की पिटाई करने के बाद फरमान ने कहा कि दो दिनों में आसपास के गांव में पशुओं को जहर देकर इंजेक्शन देने के बाद उन्हें लाया गया था । करीब आधा दर्जन से ज्यादा गांव में 12 से ज्यादा पशुओं को मारा जा चुका है। इंचौली थाना क्षेत्र में किठोर निवासी ठेकेदार रिजवान, इमरान, शाकिब, फरमान और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
भारतीय किसान यूनियन के नेता दानिश चौहान ने बताया कि यह लोग पशुओं को मारकर उनका मांस बेचते थे। जिस व्यक्ति को पकड़ा गया उस पर बहुत ही काम धाराओं में मुकदमा किया गया, जिसके चलते उसे जमानत मिल गई। इस गैंग में 20 लोग शामिल हैं और कम से कम 70 भैंसों को मारा जा चुका है।