शारदा रिपोर्टर मेरठ। भाजपा नेता अंकित चौधरी के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें श्रीराम के अस्तित्व को नकारने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
अंकित चौधरी ने बताया कि इंडिया गठबंधन की सहयोगी पार्टी डीएमके के नेता और मंत्री एसएस शिवशंकर द्वारा दो दिन पूर्व श्रीराम के अस्तित्व को निराधार बताया था। जो कि श्रीराम के अस्तित्व और आस्था को ठेस पहुंचाने वाला बयान है। इस मामले में विपक्षी गठबंधन भी पूरी तरह चुप्पी साधे बैठा है, जो कि उनकी हिंदू विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।
लगातार हिंदु धर्म को निशाना बनाकर एक विशेष वर्ग को खुश कर वोटों की राजनीति की जा रही है। जबकि इस तरह की बयानबाजी से पूरे देश का सनातनी हिंदू आक्रोशित है। बयानबाजी करने वाले नेताओं पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि भविष्य में गंदी रानजीति के तहत कोई भी हिंदू धर्म और उनके ईष्टों का अपमान न कर सके।