Saturday, July 5, 2025
HomeCRIME NEWSयूपी पुलिस के सिपाही के घर से मिले चोरी के 27 लाख...

यूपी पुलिस के सिपाही के घर से मिले चोरी के 27 लाख रूपए, दिल्ली पुलिस की छापेमारी में रकम बरामद

मेरठ- मेरठ में रविवार (20 अक्टूबर) को दिल्ली पुलिस की छापेमारी से हड़कंप मच गया। दिल्ली पुलिस ने यूपी पुलिस के सिपाही के घर पर छापेमारी की। दिल्ली पुलिस को छापेमारी के दौरान सिपाही के घर से बड़ी मात्रा में चोरी की नगदी बरामद हुई। पुलिस ने नकदी के पैसों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

आरोपी जानी खुर्द निवासी यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है। सिपाही की तैनाती जिला शामली में चल रही है। रविवार को सिपाही के घर पर दिल्ली पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान दिल्ली पुलिस को सिपाही के घर से 27 लाख रुपए मिले। पुलिस के अनुसार दिल्ली के थाना कीर्ति नगर पैलेस क्षेत्र में कुछ दिन पहले चोरी हुई थी। दिल्ली पुलिस ने आरोपी को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस को आरोपी से मिली जानकारी में पता लगा कि चोरी की गई नगदी यूपी पुलिस के सिपाही के घर मेरठ में छिपाई गई है।

जानकारी मिलने पर दिल्ली पुलिस की टीम ने छापेमारी कर सिपाही के घर से चोरी की नगदी बरामद की। बताया जा रहा है कि चोरी की घटना में पहले गिरफ्तार किया गया आरोपी यूपी सिपाही का रिश्तेदार है। आरोपी ने किसी प्लॉट बेचने की नगदी बताकर सिपाही को घर पर रखने के लिए दी थी। वहीं दिल्ली पुलिस नोटों की बरामदगी करके अपने साथ ले गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments