Saturday, April 19, 2025
HomeTrendingStock Market: शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट, सेंसेक्स करीब 800 अंक टूटकर...

Stock Market: शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट, सेंसेक्स करीब 800 अंक टूटकर 80 हजार के नीचे फिसला


Stock Market: शेयर बाजार में बुधवार सुबह जिस रिकॉर्ड तेजी के दम पर उत्साह देखा जा रहा था वो सब हवा हो गया है। सेंसेक्स 750 अंक से ज्यादा टूटकर 80,000 के अहम लेवल के नीचे फिसल गया है। घरेलू शेयर बाजार बेहद दबाव में आ गया है और अब मुनाफावसूली हावी हो गई है। BSE का SENSEX 80,000 के अहम लेवल से नीचे फिसल गया है और निफ्टी 250 अंक तक टूटा है।

सेंसेक्स में करीब 800 पॉइंटस तक की गिरावट आ गई थी। BSE का मार्केट कैप सुबह के लेवल 451.83 लाख करोड़ रुपये से घटकर 446.05 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है यानी एक घंटे में ही निवेशकों के 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा स्वाहा हो गए।

सुबह 10.50 बजे शेयर बाजार का हाल बेहाल। कमजोर ग्लोबल मार्केट संकेतों के बीच शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स में नए रिकॉर्ड उच्च स्तर छूने के बाद गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स 80,000 के नीचे फिसल गया है और 767.54 पॉइंट या 0.96 फीसदी की गिरावट के बाद 79,584 के लेवल पर है। NSE का निफ्टी 235.70 अंक या 0.96 फीसदी टूटकर 24,197 तक फिसल गया है।

SENSEX के 30 शेयरों में से केवल 1 शेयर ही तेजी पर हैं जिसमें मारुति 1.51 फीसदी की बढ़त पर है. बाकि 29 गिरने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में दिख रहे हैं।

NSE निफ्टी के 50 में स 47 शेयरों में गिरावट आ चुकी है और केवल 3 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी में केवल मारुति, ब्रिटानिया और अपोलो हॉस्पिटल के शेयर ही तेजी पर हैं और बाकी शेयर लाल दायरे में फिसल चुके हैं। बैंक निफ्टी में 450 अंकों से ज्यादा की गिरावट है और इसके सभी 12 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

भारतीय शेयर बाजार लगातार कुलांचे भर रहा है और स्टॉक मार्केट की इस शानदार उड़ान में निवेशकों को रोमांच के साथ-साथ कमाई के मौके मिल रहे हैं। बाजार की ओपनिंग एक बार फिर नए ऐतिहासिक शिखर पर हुई है और निफ्टी-सेंसेक्स नए रिकॉर्ड के साथ खुलने में कामयाब रहे हैं। BSE का सेंसेक्स 129.72 अंकों या 0.16 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 80,481.36 पर खुला है। एनएसई का निफ्टी 26.65 अंक या 0.11 फीसदी चढ़कर 24,459.85 के लेवल पर खुला है।

एनएसई निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर खुला और इसने 24,461.05 का नया ऑलटाइम हाई लेवल बना लिया है। सेंसेक्स जिस स्तर पर खुला था वही इसका लाइफटाइम हाई भी बना है।

BSE का मार्केट कैप 451.83 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है और डॉलर में देखें तो ये 5.41 ट्रिलियन डॉलर पर आ चुका है। बीएसई पर इस समय 3172 शेयरों में ट्रेड हो रहा है और 1695 शेयर बढ़त पर ट्रेड कर रहे हैं। 1351 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है और 126 शेयरों में बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार हो रहा है।

9.50 बजे सेंसेक्स और निफ्टी की चाल। बाजार खुलने के आधे घंटे बाद शेयर बाजार लाल निशान में दिखाई दे रहा है। बीएसई सेंसेक्स कुल 217.41 अंक या 0.27 फीसदी गिरकर 80,134 पर नजर आ रहा है. एनएसई निफ्टी 52.85 अंक या 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 24,380 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्केई नुकसान में हैं जबकि हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग फायदे में दिख रहा है। अमेरिकी बाजार मंगलवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments