- 140 देशों के लाखों यूजर्स परेशान।
नई दिल्ली। एलन मस्क की सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक का सर्वर आज तड़के डाउन हो गया, जिसकी वजह से दुनिया के 140 देशों में इंटरनेट सर्विस बाधित हो गई। स्टारलिंक में यह रेयर ग्लोबल आउटेज देखने को मिला है। आम तौर पर सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस में आउटेज देखने को नहीं मिलता है। सैटेलाइट कनेक्टिविटी होने की वजह से बिना किसी रूकावट के इंटरनेट सर्विस मुहैया की जाती है, ताकि यूजर्स इमरजेंसी की स्थिति में इंटरनेट सेवा का आनंद ले सके।
रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनल सॉफ्टवेयर में आई दिक्कत की वजह से सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस बाधित हुई है। सॉफ्टवेयर फेल होने से हजारों यूजर्स के डिवाइस राउटर आॅफलाइन हो गए और कनेक्टिविटी खत्म हो गई। एलन मस्क के इस पावरफुल सैटेलाइट इंटरनेट सिस्टम में यह एक रेयर आउटेज देखने को मिला है।
अमेरिका और यूरोप के कई यूजर्स ने भारतीय समय के अनुसार रात के करीब 12:30 बजे सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस में आई दिक्कत को रिपोर्ट किया था। इंटरनेट सर्विस को ट्रैक करने वाली वेबसाइट के मुताबिक, 61 हजार से ज्यादा यूजर्स ने स्टारलिंक की सर्विस में आई दिक्कत रिपोर्ट की थी। कंपनी ने अपनी आधिकारिक हैंडल से सर्विस अप होने की जानकारी शेयर की है। कंपनी ने इसके लिए यूजर्स से माफी भी मांगी है।