Home Meerut जहरीला धुआं उगल रही फैक्ट्रियों के खिलाफ फूटा सपाइयों का गुस्सा

जहरीला धुआं उगल रही फैक्ट्रियों के खिलाफ फूटा सपाइयों का गुस्सा

0

शारदा रिपोर्टर मेरठ। विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक के नेतृत्व में दर्जनों सपाई मंगलवार को सीएमओ ऑफिस पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जनपद में जहरीला धुआं उगल रही फैक्ट्रियों के खिलाफ जमकर हंगामा करते हुए सभी समस्या के समाधान की मांग की। जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक ने बताया कि शहर के अधिकांश इलाकों में अवैध रूप से फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। जो जहरीला धुआं छोड़ती है और जिनसे आस-पास रहने वाले लोग परेशान हैं।

उन्होंने बताया कि इन फैक्ट्री के जहरीले धुएं के कारण कई लोग कैंसर के साथ साथ अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं, बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। जिससे आम जनमानस में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ गुस्सा है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत की बोर्ड बैठक के बाद से ही जिला पंचायत सदस्य और आम जनमानस इन फैक्ट्रियों पर कार्रवाई करने की मांग लगातार उठने आ रहे हैं। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग आंखें मूंदे बैठा है।

उन्होंने कहा कि, अगर इस समस्या का समाधान एक सप्ताह में नहीं हुआ तो सैकड़ो सपा कार्यकर्ता जनता के साथ सीएमओ कार्यालय पर धरने पर बैठ जाएंगे।

वहीं, सपा नेता बाबर खतौनी ने बताया कि एक तरफ जहां उमेश भरी गर्मी और बारिश का मौसम चल रहा है तो वहीं जनपद में नियमित रूप से सफाई नहीं हो रही है। जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे दस्तक और संचारी अभियान केवल कागजों में चल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि गंदगी बढ़ाने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की बीमारियां भी लगातार बढ़ती जा रही है जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं और गंभीर बीमारियों से भी जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर समस्याओं का समाधान जल्द ही नहीं हुआ तो कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर ने के लिए बाध्य होंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here