स्मृति और शैफाली ने रचा इतिहास

Share post:

Date:

  • महिला क्रिकेट टीम की ओपनर्स ने साउथ
  • अफ्रीका की ली क्लास
  • स्मृति ने दिखाया स्टाइल और तकनीक का जलवा

ज्ञान प्रकाश, संपादक

एक तरफ टीम इंडिया के पुरुष खिलाड़ी टी 20 वर्ल्ड कप जीतने से एक कदम दूर है वहीं दूसरी ओर महिला क्रिकेट टीम ने चेन्नई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के पहले दिन पांच विकेट के नुकसान पर 525 रन बना लिए है। टीम इंडिया की स्टाइलिश ओपनर स्मृति मांधना ने शानदार 149 और शैफाली वर्मा ने 205 रन बनाए।

स्मृति मांधना वर्ल्ड महिला क्रिकेट में खास स्थान रखती है। जितनी खूबसूरत वो मानी जाती है उससे ज्यादा खूबसूरत उनकी बेजोड़ बल्लेबाजी है। वन डे हो या टेस्ट मैच स्मृति टीम की एक मजबूत कड़ी बन चुकी है। वीरेंद्र सहवाग की स्टाइल में खेलने वाली शैफाली वर्मा ने भी आज दिखा दिया कि उनको भी तूफानी स्टाइल में डबल सेंचुरी मारनी आती है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जिस तरह से शेफाली वर्मा ने 8 छक्के की मदद से 205 और स्मृति मांधना ने 149 रन बना कर पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया है। जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष और हरमनप्रीत की पारी भी प्रभावी रही।

भारत के लिए ऐतिहासिक दिन ! पहले दिन 525 रन। महिला क्रिकेट में इससे पहले सर्वश्रेष्ठ एक दिन में 431 रन था। भारत ने आराम से उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया। आज उनका प्रदर्शन मशीन जैसा था। हर बल्लेबाज़ कुछ हद तक लय में दिख रहा था क्योंकि विकेट पूल टेबल की तरह सपाट था। दिन की शुरुआत सलामी बल्लेबाजों ने की। मंधाना दोहरा शतक बनाने से चूक गईं लेकिन शेफाली वर्मा ने अपना शतक पूरा कर लिया। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और दोनों ने पहले विकेट के लिए 292 रन जोड़े। फिर भारत ने बीच में कुछ विकेट खोए लेकिन कभी परेशान नहीं हुआ। दिन के अंत में, ऋचा घोष और कौर ने मिलकर आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की। वे दोनों 40 के दशक में हैं और दूसरे दिन अच्छी बल्लेबाजी करना चाहेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि दक्षिण अफ्रीका को वापसी का मौका न मिले। मैं फिर से दोहराता हूं कि यह दिन सलामी बल्लेबाजों का था। वे अजेय थे। उन पर फेंकी गई हर चीज का सकारात्मक जवाब मिला। उन्होंने कभी भी पेडल से अपना पैर नहीं हटाया। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज परिस्थितियों के हिसाब से अनुभवहीन दिखे।

शेफाली वर्मा और स्मृति मांधना की भारतीय जोड़ी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के पहले दिन 292 रन की बड़ी साझेदारी की जो महिला क्रिकेट में पहले विकेट का नया रिकॉर्ड है। शेफाली और मंधाना ने इस तरह 2004 में कराची में वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की साजिदा शाह और किरण बलूच की 241 रन की साझेदारी को पीछे छोड़ दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Meerut Mahotsav: कुमार विश्वास ने मेरठ महोत्सव में समां बांधा

- मेरठ पब्लिक स्कूल के कार्यक्रमों की धूम रही, -...

मेरठ महोत्सव की भव्य शुरुआत, गणपति वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रान्तिधरा में पहली बार आयोजित हो...

आंबेडकर मामले में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने...