Friday, May 9, 2025
HomeSports Newsआरसीबी ने जीत के साथ की शुरुआत ,  केकेआर को दी 7...

आरसीबी ने जीत के साथ की शुरुआत ,  केकेआर को दी 7 विकेट से मात

कोहली और साल्ट  ने जमाए तूफानी अर्धशतक  


कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच में कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया, जिसमें आरसीबी की टीम ने 7 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की है। इस मैच में आरसीबी टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम ने 20 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए हैं। केकेआर की तरफ से बल्लेबाजी में कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जहां 56 रनों की पारी खेली तो वहीं सुनील नारायण के बल्ले से 44 रनों की पारी देखने को मिली। वहीं आरसीबी की तरफ से गेंदबाजी में क्रुणाल पांड्या ने तीन जबकि जोश हेजलवुड ने 2 विकेट अपने नाम किए।

आरसीबी की टीम को विराट कोहली और फिल साल्ट की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 95 रनों की तेज साझेदारी की जिससे मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा हो गया। वहीं साल्ट जहां 56 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए तो विराट कोहली नाबाद 59 रनों की पारी खेलने के साथ टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे। केकेआर टीम की तरफ से गेंदबाजी में वैभव अरोड़ा, सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट हासिल किया।

आरसीबी की टीम ने केकेआर के खिलाफ 175 रनों के टारगेट का पीछा सिर्फ 16.2 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर करते हुए सीजन का आगाज शानदार एकतरफा जीत के साथ किया है। आरसीबी की तरफ से टारगेट का पीछा करते हुए फिल साल्ट और विराट कोहली के बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली, जिसमें साल्ट ने जहां 56 रन बनाए तो वहीं कोहली नाबाद 59 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments