spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Tuesday, December 2, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutस्पोर्ट्स एज से युवाओं के हौंसलों को मिलेगी उड़ान: जयंत

स्पोर्ट्स एज से युवाओं के हौंसलों को मिलेगी उड़ान: जयंत

-

– कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्पोर्ट्स एज शुभारंभ पर बोले केंद्रीय मंत्री और रालोद अध्यक्ष।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के सहयोग से शनिवार को कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें केंद्रीय मंत्री और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान जयंत चौधरी खेलों को बढ़ावा देने और खेल उपकरण कंपनियों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से स्पोर्ट्स ऐज कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने बताया कि, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मेरठ को स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित करना है।

 

जयंत चौधरी ने कहा कि, यह पहल मेरठ को भारत का मॉडल स्पोर्ट्स हब बनाने की दिशा में प्रमुख कदम है। खेल, कौशल और उद्यमिता को एक एकीकृत इंजन में बदलकर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास लाना है। इसमें आर्थिक विकास को गति देने, कौशल आधारित आजीविकाओं को बढ़ाने आदि पर जोर दिया जाएगा।

 

 

उन्होंने कहा कि, इस महत्वपूर्ण पहल से बागपत और मेरठ जनपद मे ना केवल आधुनिक खेल सुविधाओं के निर्माण को नई गति मिलेगी। बल्कि, विकास के इस नए माडल से उद्यमिता और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
वहीं, मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि, स्पोर्ट्स एज मेरठ से मेरठ की खेल विनिर्माण क्षमताएं वैश्विक स्तर पर सुदढ़ होंगी और स्थानीय युवाओं और श्रमिकों को उद्योग-प्रासंगिक कौशल का प्रशिक्षण दिया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि, कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम, स्पोर्ट्स, फिजिकल एजुकेशन, फिटनेस एंड लेजर स्किल काउंसिल तथा ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट के सहयोग से कैलाश प्रकाश स्टेडियम में इसका आयोजन होगा।
ऊर्जा राज्य मंत्री डा सोमेंद्र तोमर ने बताया कि इस पहल से मेरठ को भारत का स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित किया जा सकेगा। इससे खेल उद्योग की विनिर्माण, डिजाइन, ब्रांडिंग और मार्केटिंग का विकास होगा। इस पहल से प्रतिभाशाली युवाओं और खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और रोजगार प्राप्ति के अवसर और अधिक सरल हो जाएंगे।
वहीं, बागपत सांसद डा राजकुमार सांगवान ने अधिक से अधिक युवाओं और खिलाड़ियों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की। दरअसल, केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने मेरठ और बागपत में खिलाड़ियों के लिए खेल अवसंरचना के विकास को लेकर बड़ी पहल की है। उन्होंने अपनी सांसद निधि से 1.30 करोड़ रुपये जारी करते हुए तीन प्रमुख परियोजनाओं को स्वीकृति दी। इन परियोजनाओं से क्षेत्र में सिंथेटिक ट्रैक, थ्रो जोन और कबड्डी ग्राउंड जैसी आधुनिक सुविधाएं विकसित होंगी।
केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी जयंत सिंह ने क्षेत्र में खेल एवं खिलाड़ियों के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी सांसद निधि से स्वीकृत राशि की पहली किस्त जारी कर दी है।

 

 

इस दौरान कैंट विधायक अमित अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, केबिनेट मंत्री रालोद विधायक अनिल कुमार, विधायक गुलाम मौहम्मद, विधायक मिथलेश पाल आदि मौजूद रहे।

 

यह खबर भी पढ़िए:- 

स्पोर्ट्स एज मेरठ का शुभारंभ; चौधरी जयंत सिंह बोले… युवाओं के हौंसले को मिलेगी उड़ान

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts