Thursday, July 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशModinagarतेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को कुचला, मौत

तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को कुचला, मौत

– गंग नहर पटरी पर हुआ हादसा


मोदीनगर। मोदीनगर के चौधरी चरण सिंह गंगनहर कांवड़ मार्ग पर देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। निवाड़ी थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

पुलिस के अनुसार, रात में सूचना मिली कि गांव गंगनहर कांवड़ मार्ग पर गांव पैगा के निकट एक व्यक्ति का शव पड़ा है। मौके पर पुलिस पहुंची और जांच की। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के उसकी शिनाख्त गांव भिक्कनपुर थाना मुरादनगर निवासी शोभित (35) के रूप में हुई है। शोभित रात में बाइक से बागपत जा रहा था। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। इसके बाद पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अज्ञात वाहन की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments