मेरठ। मेरठ कॉलेज के डा. रामकुमार गुप्ता सभागार में साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के तत्वाधान में आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सभी संकायों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग लिया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अंजलि मित्तल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यकम का शुभारम्भ किया।
उन्होंने आशीर्वचन देते हुए कहा कि कॉलेज का यह मंच आपको आसमान में उडान भरने का अवसर प्रदान करता है। साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद कि संयोजिका का प्रो. अनीता मलिक तथा समिति के सभी सदस्यों का सहयोग कार्यकम को सफल बनाने में प्रो. युदवीर सिहं, प्रो. नीरज, प्रो. रेखा राणा, प्रो. मोनिका, प्रो. सांत्वना, प्रो . निशा, प्रो. शालिनि, प्रो. एस. के. एस. यादव, प्रो. सगीता, प्रो. अशोक, इत्यादि का सहयोग रहा। प्रो. अनिता मलिक ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी प्रो.अर्चना सिहं ने किया।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में प्रोफेसर एस. के. गौड एवं प्रो. प्रज्ञान चौधरी उपस्थित रहें। निर्णय इस प्रकार रहा। प्रथम अक्षि त्यागी,द्वितीय वेदांगना शर्मा और तृतीय श्रेया रही।