Home उत्तर प्रदेश Meerut गुरुकुल चोटीपुरा में चतुर्थ राष्ट्रीय महिला योगासन चैम्पियनशिप-2024 संपन्न

गुरुकुल चोटीपुरा में चतुर्थ राष्ट्रीय महिला योगासन चैम्पियनशिप-2024 संपन्न

0
  • गुरुकुल चोटीपुरा में चतुर्थ राष्ट्रीय महिला योगासन चैम्पियनशिप-2024 का शानदार समापन हुआ।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। खेल मंत्रालय एवं स्पोट्र्स अथोरिटी ऑफ इण्डिया एवं राष्ट्रीय योगा आयोग के संयुक्त तत्वाँधान में उ.प्र. योगासन फेडरेशन द्वारा आठ मार्च से 13 मार्च तक चली इस राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 29 राज्यों के अलग-अलग वर्गों में 582 से अधिक राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

चतुर्थ सीनियर महिला नेशनल योगासन चैंपियनशिप के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित योगासन भारत के महासचिव डॉक्टर जयदीप आर्य ने प्रातः काल में सबसे पहले गुरुकुल चोटीपुरा में डॉक्टर सुमेधा आर्य एवं गुरुकुल के समस्त छात्रों के साथ यज्ञ किया उसके बाद सभी योगासन एथलीटों के साथ योग सत्र का प्रारंभ किया।

महासचिव द्वारा सभी एथलीटन को मेडल देकर पुरस्कृत किया साथ ही साथ सभी कोच, मैनेजर एवं टेक्निकल ऑफिसियल को भी सम्मानित किया गया। इस सफल कार्यक्रम के लिए जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन अमरोहा के सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नमामिगंगे के सभी वालिंटियर का मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर उनको धन्यवाद किया गया।

वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर डॉ राजीव त्यागी के द्वारा सभी खिलाड़ियों एवं टेक्निकल ऑफिसियल को वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय की तरफ से गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति एवं किक बाॅक्सिंग फेडरेशन ऑफ इण्डिया (खेल मंत्रालय) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ. राजीव त्यागी ने चैम्पियन लीग के आयोजकों के साथ मिलकर विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि किक बाॅक्सिंग फेडरेशन ऑफ इण्डिया के नेशनल वाइस चेयरमैन एवं वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डाॅ. राजीव त्यागी ने कहा कि आज आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के ‘‘नारी शक्ति वंदन‘‘, बेटी-बचाओ,बेटी-पढ़ाओ,बेटी-खिलाओ जैसी शानदार योजनाओं से ‘‘महिला सशक्तिकरण‘‘ देश में अपने चरम पर है। आज राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतिस्प्रधाओं में देश की बेटियाँ पदक तालिका में बेटों से अधिक मेडल जीतकर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढ़ाने का काम कर रहीं हैं। गुरुकुल चोटीपुरा स्वंय ‘‘महिला सशक्तिकरण‘‘ का जीवन्त हस्ताक्षर है।

इस अवसर पर डॉ सुमेधा आर्य, वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर डॉ राजीव त्यागी, आनंद डिग्री कॉलेज के चेयरमैन नेमपाल सिंह, योगासन भारत के कोषाध्यक्ष रचित कौशिक,उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन के सचिव रोहित कौशिक, पीयूष कांत मिश्रा ,जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन अमरोहा के ज़िलाअध्यक्ष जोगिन्द्र सिंह, सचिव नौबहार सिंह, ज़िलाउपाध्यक्ष पुरुजीत सिंह, संयुक्त सचिव पूनम शर्मा एवं सचिन चौधरी कोषाध्यक्ष कोमल, गौरव धारीवाल, आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here