Home Meerut डाक विभाग की रक्षा बंधन पर विशेष व्यवस्था

डाक विभाग की रक्षा बंधन पर विशेष व्यवस्था

0

डाक विभाग की रक्षा बंधन पर विशेष व्यवस्था


शारदा न्यूज, संवाददाता।


मेरठ। भारतीय डाक विभाग, मेरठ मण्डल द्वारा 30 और 31 अगस्त को रक्षा बंधन के पावन पर्व के मौके पर पर्याप्त मात्रा में राखी लिफाफों (Rakhi Envelopes) की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली है।

 

वरिष्ठ डाक अधीक्षक अनुराग निखारे द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि रक्षाबंधन के इस त्यौहार पर बहने अपने भाइयों को विशिष्ट रक्षाबंधन लिफाफों के माध्यम से स्पीड पोस्ट अथवा पंजीकृत डाक द्वारा राखी पुरे देश में कहीं पर भी प्रेषित कर सकती है। वर्षा ऋतु के मौसम में इन विशिष्ट वाटरप्रूफ राखी के लिफाफे (Rakhi Envelopes) द्वारा राखी पूरे देश में सुरक्षित एवं सुचारू रूप से भेजी जा सकती है।

 

वरिष्ठ डाक अधीक्षक अनुराग निखारे ने बताया कि प्रधान डाकघर के काउंटर पर राखी लिफाफे उपलब्ध हैं जिसकी कीमत मात्र रु10/- निर्धारित है। मेरठ की जनता से आवाहन किया जाता है कि इन राखी के लिफाफों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here