Wednesday, April 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutसपाईयों ने एसडीएम को सौंपा 11 सूत्रीय ज्ञापन, दिया धरना

सपाईयों ने एसडीएम को सौंपा 11 सूत्रीय ज्ञापन, दिया धरना

  • एसडीएम अखिलेश यादव ने समाधान का आश्वासन दिया।

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मवाना। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हस्तिनापुर विधानसभा अध्यक्ष संजीव गुर्जर के नेतृत्व में सोमवार को तहसील मवाना परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

इस मौके पर मौजूद सपाईयों ने गत दिनों सम्राट मिहिर भोज यात्रा को निकालने के बाद पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे को वापस कराने, आवारा पशुओं एवं बंदरों को पकड़ने, नगर में लगने वाले जाम को मुक्त कराने, गन्ना मूल्य 450 रूपए दिलाने, हस्तिनापुर खादर क्षेत्र में आने वाली बाढ़ को लेकर पक्का तटबंध बनवाने, नगर क्षेत्र में रिंग रोड बनवाने आदि समेत 11 सूत्रीय ज्ञापन राष्ट्रपति संबोधित एसडीएम अखिलेश यादव को सौंपा। एसडीएम अखिलेश यादव को दिये गये ज्ञापन के बाद सपाईयों का धरना खत्म हो गया।

इस मौके पर कासिम जैदी, मुकेश यादव, मोनू पंवार, गुड्डू प्रधान आदि सपाई मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments