नई दिल्ली, (भाषा) | कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया कि 18 सितंबर से शुरू होने वाले संसद के विशेष सत्र के दौरान देश की आर्थिक स्थिति, जातीय जनगणना, चीन के साथ सीमा पर गतिरोध और अडाणी समूह से जुड़े नए खुलासों की पृष्ठभूमि में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग समेत नौ मुद्दों पर उचित नियमों के तहत चर्चा कराई जाए।
Sonia Gandhi writes to PM Modi, says no agenda listed for special Parliament session and raises 9 issues for discussion
— Press Trust of India (@PTI_News) September 6, 2023
उन्होंने पत्र में कहा, “मैं इस बात का उल्लेख करना चाहूंगी कि संसद का विशेष सत्र राजनीतिक दलों से विचार-विमर्श किए बिना बुला लिया गया। इस सत्र के एजेंडे के बारे में हमें जानकारी नहीं है।’’
Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi's letter to PM Modi over the upcoming special session of the Parliament. pic.twitter.com/ZwfnXfN3k8
— Press Trust of India (@PTI_News) September 6, 2023